The trap of hanging for the guilty of Nirbhaya has now come close. The date of death of the convicts has once again been decided. The Patiala Court of Delhi has issued a new death warrant. The court has ordered to be hanged at 5:30 in the morning of March 20. That is, it is impossible for the culprits to escape now. Because the convicts have no lifeline to postpone the execution date.
निर्भया के गुनहगारों के लिए फांसी का फंदा अब नजदीक आ गया है. दोषियों की मौत की तारिख एक बार फिर तय गई है.. दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने नया डेथ वारंट जारी कर दिया है. कोर्ट ने 20 मार्च की सुबह साढ़े पांच बजे फांसी पर लटकाने के आदेश दिए है.. यानी अब दोषियों को बचना नामुकिन है.. क्योंकि दोषियों के पास फांसी की तारीख टालने के लिए कोई लाइफलाइन नहीं है.
#NirbhayaCase #DeathWarrant #oneindiahindi